आज दिनाँक 29-8-19 को फिट इंडिया दिवस पर प्राथमिक विद्यालय वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखिमा में बच्चों को सिखाया गया योग सहित व्यायाम से किस तरह से अपने शरीर को स्वस्थ रखें अपनी दिनचर्या को हमेशा फिट बनाए रखने के लिए नित्य हमें योग और व्यायाम करते रहना चाहिए जिससे हमारे शरीर में ऊर्जा सहित नित्य के कार्यों में सदैव हम तत्पर बने रहे।
बताते चले कि सरकार और निरन्तर अध्यापक गण के सहयोग से सभी केंद्रीय विद्यालयों सहीत पूर्व माध्यमिक विद्यालय ,प्राथमिक विद्यालयों में निरंतर बच्चों की गुडवत्ता सहित उनको पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य और योग के द्वारा उनको किस तरह अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लाते हुए खुद को और बेहतर बनाना है इसका सीधा मिशाल अब सभी प्राथमिक विद्यालयों और पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में विशेष लखिमा में देखनो को मिली खेलकूद के साथ व्यायाम ,और दौड़ ,सपथ पत्र जो कि बच्चों को बताया जाता निरंतर सभी कुछ देखने को मिली प्राथमिक विद्यालय ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखिमा में ।