आनन्द शुक्ला की रिपोर्ट कानपुर देहात
रूरा कानपुर देहात ।लखनऊ में हुए हिन्दू वादी नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या पर आज पूरा देश बहुत ही दुखी है और भारत के हर जगह श्रदांजलि सभा और कैंडल मार्च निकाला जा रहा है इसी क्रम में आज रूरा क़स्बे में सभी नगर वासियों ने हिन्दू महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल मार्च निकाल उन्हें याद किया।इस श्रद्धाजंलि सभा मे रूरा क़स्बे के रजोल शुक्ला अंशुल बाजपेयी वीरे शुक्ला अमित शर्मा भोले गुप्ता आनन्द शुक्ला संजय यादव (सभासद) कन्हया सुरेश गौतम राम बाबू कुरील वीरेंद्र गुप्ता शिव कुमार सविता राजेश दुबे शिवराम पांडेय भीम तिवारी राम औतार दीक्षित अवधेश कुशवाहा नवनीत शुक्ला (सभासद) राकेश शुक्ला (सभासद) रविकांत अवध मिश्रा आदि लोगो ने कमलेश तिवारी की प्रतिमा पर पुष्प समर्पित कर मोमबत्ती जला कर उनको याद किया ।जिस प्रकार से यूपी में हिन्दुओ और हिन्दू वादी नेताओ की हत्या हो रही है इससे तो लग रहा है कि यूपी की गद्दी में जो बैठा है वो सरकार चलाने में सक्षम नही है।जिस प्रकार से यूपी में राज्य चल रहा है वो जंगल राज्य है।जहाँ लोग सुरक्षित नही है।