कमलेश तिवारी हत्याकांड में संदिग्ध युवक से एटीएस की पूछताछ जारी।

 

विकास दीक्षित की रिपोर्ट-:

पूरनपुर
हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों की तलाश में जुटी एटीएस को पीलीभीत से भी कुछ सुराग मिले हैं सर्विलांस के जरिए पता चलने के बाद पूरनपुर के गांव शेरपुर कलां निवासी एक युवक को पकड़ कर उससे पूछताछ की, लेकिन कुछ देर बाद उसे पुनः पकड़ लिया। उससे अभी भी पूछताछ जारी है। एक दिन पूर्वएटीएस( आतंकवादी निरोधी दस्ता ) शहर पहुंचा और स्थानीय पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर शेरपुर कलां निवासी युवक के बारे में मिले इनपुट के बारे में बताया और उसे पकड़ने में सहयोग मांगा इसके बाद देर रात पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने कोतवाली गांव शेरपुर कलां में दबिश दी और वहां मोहल्ला नौगवां में रहने वाले एक युवक को पकड़ लिया सिविल डेस धारी एटीएस टीम की कार्रवाई से उसके परिजनों में खलबली मच गई फिरोज तीन माह से जनसेवा केंद्र का संचालन कर रहा था एक माह पहले वह दुकान को अपने साथी के सुपुर्द कर हैदराबाद चला गया था बताते हैं कि वहां एक होटल में वेटर का काम किया बीमार पड़ गया तो 9 अक्टूबर को वापस आ गया आशंका जताई जा रही है कि हैदराबाद में ही उसका संपर्क आरोपियों से सोशल मीडिया के माध्यम से हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *