आनन्द शुक्ला की रिपोर्ट कानपुर देहात
एन्टी रोमियो प्रभारी अंजली कुमारी ने बालिकाओं को दिए सुरक्षा टिप्स
रूरा कानपुर देहात रूरा कस्बा मे एंटी रोमियो प्रभारी अंजली कुमारी महिला कांस्टेबल गौरी चौहान ने इण्टर कालेज व डिग्री कॉलेजो में जा कर बालिकाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी।प्रभारी ने बताया कि लड़कियों को किसी से भी डरने की जरूरत नही वो खुद इतनी शक्तिशाली है कि किसी भी समश्या को खुद ही निपटाने की क्षमता रखती है।उन्होंने लड़कियों को मुसीबत के वक्त घबराने की जरूरत नही है हमे चाहिये कि किस प्रकार से हम इस मुसीबत से बच सकते है यह सोचने का टाइम होता है।घबराने से हम अपने आपको कमजोर कर लेते है जिससे अपराधी के हौसले बुलंद हो जाते है।प्रभारी ने लड़कियों को बताया कि वो जब भी अपने ऊपर कोई मुसीबत आती देखे वो तुरंत अपने फ़ोन से 112 डायल करे यदि उनके पास मोबाइल फ़ोन उपलब्ध नही है तो वो जल्द से ऐसी जगह चुने जहाँ पर लोगो का आवागमन हो वो एकांत वाले क्षेत्र को जल्दी से ही छोड़ दे।प्रभारी रूरा क़स्बे के इंटर कॉलेजों व डिग्री कालेजो में जा कर लड़कियों को आत्म सुरक्षा के लिए प्रेरित किया व उन्हें अपनी क्षमताओं द्वारा अपनी रक्षा स्वयं करने के लिए कहा।लड़कियां किसी पर बोझ नही है आज उनका योगदान आज भारत मे एक लड़के की तरह ही हैं।