पीलीभीत के डॉक्टर कर रहे हैं पैसों के लिए इलाज के नाम पर ठगी”

पीलीभीत के “डॉक्टर एस० के० मित्रा” की शिकायत पहुँची “उत्तर प्रदेश के स्वस्थ्य मंत्री” के पास|

“पीलीभीत के डॉक्टर कर रहे हैं पैसों के लिए इलाज के नाम पर ठगी”
“दिव्य ENT हॉस्पीटल”(माधोटांडा रोड) के चिकित्सक “डॉक्टर एस०के० मित्रा” के द्वारा किया गया अॉपरेशन के दौरान मरीज के साथ वर्ती गई बहुत बड़ी लापरवाही|
अॉपरेशन के दौरान छोड़ दिया मरीज की नाक में स्पंज(Merocel Pack) जिस की वजह से फैल गया था मरीज कि नाक में इन्फेक्शन अौर “डॉक्टर एस०के० मित्रा” करते रहे मरीज का “9 महीनों” तक “एलर्जी” का इलाज,असल में “डॉक्टर एस०के० मित्रा” कर रहे थे इलाज के नाम पर 9 महीनों से मरीज के परिजनों से ठगी अगर मरीज के परिजनों ने समय से नहीं करवाया होता दूसरे डॉक्टर से अॉपरेशन,तो चली जाती मरीज कि आँखों की रोशनी|

प्रशासन की तरफ से कोई उचित कार्यवाही ना होने के कारण मामला पहुँचा “उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री” के पास|

मामले की जानकारी मिलने पर “माननीय स्वस्थ्य मंत्री जी” का कहना है कि मामले की पूरी जांच करा कर “डॉक्टर एस०के० मित्रा” के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *