रिपोर्ट-: आनंद बाबा
कानपुर
गोविंद नगर थाना अंतर्गत रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र में स्थित गुजैनी ए ब्लॉक में लगभग 30 सालों से खुलेआम चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे से परेशान होकर लोगों ने बीते दिन रविवार को घर की गलियों के बाहर वेश्यावृत्ति के धंधे को बंद कराने के लिए प्रशासन से मदद मांगने की बात लिख कर बैनर टांग दिए और जोर जोर से चिल्ला कर नारेबाजी करने लगे बंद कराओ बंद कराओ वेश्यावृत्ति बंद कराओ इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय प्रभारी अरविंद सिंह ने पब्लिक से बात कर उन्हें समझाया और आश्वासन दिया कि अब दोबारा यहां किसी भी प्रकार का कोई गंदा काम नहीं होने दिया जाएगा और अगर होता है तो उसकी सूचना मुझे दी जाए मैं उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई करूंगा जिसके बाद पब्लिक द्वारा लगाए गए बैनरो को हटाने के लिए कहा जिस पर पब्लिक ने क्षेत्रीय प्रभारी की बात सुनकर बैनर तो हटा दिए लेकिन उनके जाते ही बैनरो को तुरंत वापस टांग दिया और इलाकाई लोगों ने भारी संख्या में एकत्र होकर कहा कि जब तक यह गंदगी पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती तब तक यह बैनर ऐसे ही टंगे रहेंगे और विरोध प्रदर्शन भी इसी तरह बराबर चलता रहेगा प्रदर्शन के दौरान जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों के यहां आ रहे ग्राहकों को पकड़ पकड़ कर गुस्साए इलाकाई लोगों ने पीट दिया_
कई वर्षों से चल है इस जिस्मफरोशी के धंधे के बंद ना होने पर पब्लिक से पूछने पर पता चला कि मोहल्ले में कई परिवार रहते हैं जिसमें बच्चे बुजुर्ग महिला सभी लोग रहते हैं जिनके सामने बिना शर्म लिहाज किए ही यह घिनौना काम कई वर्षों से चल रहा है जिसे रामबेटी नाम की एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला संचालित करती है जिसको लोग अम्मा जी के नाम से जानते हैं जो इस धंधे की मेन संचालक है जो अपनी बहुओं और बाहर अलग-अलग जगहों से लड़कियों को बुलाकर उनसे धंधा करवाती है और घर के अंदर रात दिन खुले आम लोग बिना डरे आते जाते रहते हैं जिसे देख मोहल्ले में कोई भी व्यक्ति इसके द्वारा करवाए जा रहे इस घिनौने काम का विरोध करता है तो अम्मा जी अपनी बहुओं संग मिलकर उनसे गाली-गलौज करती हैं और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती है और यही नहीं अम्मा जी का एक 20 से 22 साल का एक नाती अमन भी है जो आए दिन मोहल्ले में कट्टा लहरा कर लोगों को धमकी देता है और गंदी गंदी गालियां देता है जिस पर पहले से भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं और अगर इसकी शिकायत पुलिस को करते हैं तो पुलिस भी वहां आकर खानापूर्ति कर वहां से चली जाती है इन सब चीजों से तंग आकर मोहल्ले के लोगों को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है जहां उन्होंने कहा है कि अगर अम्मा जी द्वारा कराए जा रहे इस घिनौने काम को अगर जल्द से जल्द बंद नहीं कराया गया तो हम इलाकाई लोग मिलकर उच्च अधिकारियों से बात कर शिकायत करेंगे और फिर भी अगर यह घिनौना काम बंद नहीं होता है तो हम सब लोग मिलकर खुद ही कोई निर्णय लेने पर मजबूर होंगे जिसका जिम्मेदार खुद पुलिस प्रशासन होगा