रिपोट – विवेक शर्मा
बरेली – सोमवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ दूसरे चरण का मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया। बरेली जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। जिले में कुल मिलाकर 61.04 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के दौरान जनपद में कहीं कोई अप्रिय घटना या हिंसा नहीं हुई। जिले की नौ विधानसभा सीटों पर खड़े 97 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। सबसे अधिक 72 फीसद मतदान बहेड़ी विधानसभा सीट पर और सबसे कम 50.67 फीसद मतदान कैंट विधानसभा सीट पर हुआ। इसके अलावा मीरगंज में 62, भोजपुरा में 67, नवाबगंज में 63, आंवला में 57.90, फरीदपुर में 60.80, बिथरी चैनपुर में 62 और बरेली शहर में 54 प्रतिशत मतदान हुआ।
सुभाष नगर बरेली कैंट – भाग संख्या 77 पर सुभाष नगर के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर वोट डाले भाजपा के बूथ अधक्ष रवि अरोड़ा के साथ भाजपा कार्यकर्ता अजय श्रीवास्तव, अजय पाल मनीष पाल आदि मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक सुभाष नगर बरेली कैंट मे 67.13% वोटिंग बताई गईं।
मतदान की शुरुआत में सुबह कुछ पोलिंग बूथों से ईवीएम खराब होनेे की भी सूचनाएं आईं, जिन्हें तत्काल बदल दिया गया। कोरोना के मद्देनजर वोटिंग से पहले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा गई। साथ ही वोटिंग के लिए उन्हें एक हाथ का दस्ताना भी दिया जा रहा था। मतदान केंद्रों पर हर वर्ग के लोगों में उत्साह दिखाई दिया। बिथरी गांव के ओमवीर ने स्टेचर पर जाकर वोट डाला। कुछ दिन पहले सड़क हादसे में इनका पैर टूट गया था। भुता के ग्राम पंचायत सुनाह में मतदाता रामप्यारी उम्र लगभग 120 वर्ष ने डंडा टेक कर मतदान केंद्र पर पैदल जाकर मतदान किया। वहीं शीशगढ़ में 110 साल की बिलकीस ने भी मतदान किया । घूंघट में भी दुल्हनें वोट डालने पहुंचीं।
एक बूथ पर चार बार बदली गई ईवीएम: क्योलड़िया क्षेत्र के ग्राम परसरामपुर के बूथ संख्या 390 पर चौथी मशीन लगने के बाद भी वोटिंग शुुरू नहीं हो सकी। सैकड़ों मतदाता बिना वोट डाले लौट गए। सुबह से दोपहर तक चार मशीनें बदली गई लेकिन, वोटिंग शुरू नहीं हो सकी। गांव के कई मतदाताओं ने उक्त मामले की सूचना उप जिलाधिकारी नवाबगंज को दी। वहीं प्राथमिक विद्यालय प्रेम राजपुर में मतदान केंद्र पर प्राइवेट कैमरा लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधान को जमकर फटकार लगाई।
लोगों का आरोप, साइकिल की जगह दब रहा नोटा का बटन: नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव बरौर में बने पोलिंग बूथ 29 पर ईवीएम मशीन पर सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार के चुनाव निशान साइकिल के सामने बटन दबाने पर नोटा का निशान दब रहा है। लोगों की शिकायत पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मतदाताओं ने पोलिंग बूथ के बाहर प्रदर्शन किया।
बरेली में शाम पांच बजे तक विधानसभावार वोटिंंग प्रतिशत ( कुल मतदान- 57.96 प्रतिशत)
118 बहेड़ी – 62
119 मीरगंज – 57.5
120 भोजीपुरा – 65.4
121 नवाबगंज – 62.2
122 फरीदपुर – 58.9
123 बिथरीचैनपुर – 57.2
124 बरेली – 52.6
125 कैंट – 49.5
126 आंवला – 56.2