मीरपुर (PoK): पाकिस्तान में भूकंप से भारी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा तेज भूकंप पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीरपुर में आया। यहां भूकंप की वजह से एक बिल्डिंग गिर गई, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं, इसके अलावा इस्लामाबाद, रावलपिंडी, मुरी, झेलम, चारसड्डा, स्वात, खैबर, अबोटाबाद, बजौर, नवशेरा, मनशेरा, बट्टाग्राम, तोरगढ़ और कोहीतान में भी भूकंप से भारी नुकसान हुआ है।
I
बता दें कि पाकिस्तान में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र लाहौर से 173 किमी दूर मीरपुर बताया जा रहा है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरा तफरी का माहौल भी देखने को मिला। यह भूकंप के झटके करीब 15 से 20 सेकेंड तक लगभग 4 बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए।