रिपोर्ट : विवेक शर्मा
पीलीभीत जिले के मशहूर निस्वार्थ समाज सेवी अनूप अग्रवाल (उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष) 5 तारीख को मझोला के एक कार्यक्रम में आए थे यहाँ उनकी नजर मंदबुद्धि युवक पर पड़ी और अगले ही दिन उन्होंने मंदबुद्धि युवक को इलाज के लिए अपना घर आश्रम भेजा, मझोला में कड़ाके की सर्दी में सड़क पर भटक रहे एक मंदबुद्धि युवक के लिए शहर के अनूप अग्रवाल मसीहा बनकर सामने आए है । मझोला में सड़क पर भटक रहे मंदबुद्धि युवक को देखकर उनसे रहा नहीं गया । उन्होंने अपना काम छोड़कर उसे निजी एंबुलेंस से इलाज के लिए राजस्थान अपना घर आश्रम भिजवाया, ताकि वह ठीक हो सके, उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित मझोला में एक 40 वर्षीय युवक लंबे समय से सड़क पर नंगे बदन सड़क पर भटक रहा था । एक दिन पहले किसी काम से मझोला गए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजीव कुमार गर्ग , संरक्षक दीपक जिंदल , युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष राकेश अरोडा , युवा व्यापार मंडल नगर चेयरमैन मोहित गोगिया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष अरोड़ा से युवक के बारे में जानकारी की । इस पर उन्हें पता चला कि वह काफी समय से सड़क पर भटक रहा है, और बोल नहीं पता है । इसके बाद उन्होंने उसे राजस्थान स्थित अपना घर आश्रम भिजवाने की ठानी, अनूप ने न्यूरिया पुलिस मंदबुद्धि बंटी को एंबुलेंस से राजस्थान भेजते अनूप अग्रवाल से उसका वेरिफिकेशन करने के बाद उसे सोमवार को निजी एंबुलेंस से अपना घर आश्रम भिजवाया, अनूप अग्रवाल ने बताया कि वहां ऐसे लोगों को इलाज होता है जो मंदबुद्धि है, उनका कहना है कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाज के सक्षम लोगों आगे आकर मदद को हाथ बढ़ाना चाहिए ताकि उन्हें भी मुख्य धारा में लाया जा सके ।