खटीमा: निर्मम हत्या के आरोपी पति पत्नी को खटीमा,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।।

रिपोर्ट- गोरख नाथ

खटीमा/मझोला : आपसी विवाद को लेकर मंगलवार की रात्रि पीलीभीत के न्यूरिया निवासी एक युवक की बेरहमी से काट कर एक दंपति ने हत्या करके शव को उत्तराखंड की सीमा पर फेंक दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दंपति ने ही पुलिस को इस घटना की सूचना भी दी थी। जिस पर मझोला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया, चूंकि घटना उत्तराखंड की सीमा के अंदर की थी इसलिए मझोला पुलिस ने खटीमा पुलिस को भी घटना की जानकारी दिया, जहां मौके पर पहुंचकर खटीमा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया।

वहीं मृतक की मां के तहरीर पर खटीमा पुलिस ने दंपति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जानकारी जुटाने में लगी हुई थी।

आपको बता दें कि पीलीभीत जिले के ग्राम पकड़िया निवासी कुलवंत सिंह और पड़ोसी जसवीर सिंह के बीच पिछले 2 वर्षों से विवाद चल रहा था जिस संबंध में मामला मझोला पुलिस के पास भी पहुंचा था लेकिन विवाद सुलझ नहीं पाया था।

इसी क्रम में जसवीर को जानकारी मिली कि कुलवंत खटीमा थाना क्षेत्र के जंगल में खकरा नाले के पास गया हुआ है जिस पर जसवीर सिंह तथा उसकी पत्नी गुरमीत कौर द्वारा वहां पहुंचकर बेरहमी से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई जिस पर थाना खटीमा मे आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

वहीं यूपी सीमा पर सुरई जंगल खकरा नाले के पास 24 मई को युवक की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में खटीमा पुलिस ने उक्त मामले का खुलासा कर हत्यारोपी दंपति को जेल भेज दिया है।

सूचना के अनुसार यूपी सीमा पर खकरा नाले में खटीमा पुलिस को एक शव मिला था जिसका दाहिना हाथ कटकर अलग पड़ा था दोनों पैर टूटे पड़े थे पूरे शरीर पर जगह जगह चोट के निशान थे व शव खून से लथपथ था।

मौके पर मौजूद मृतक की माँ राज कौर द्वारा शव की शिनाख्त अपने पुत्र कुलवन्त सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम विजयपुर पकड़िया थाना न्यूरिया जिला पीलीमीत उ०प्र० उम्र- 28 वर्ष के रूप में की गयी।

घटना के सम्बन्ध में मृतक की माँ राज कौर निवासी विजयपुर चौकी मझौला थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत उ०प्र० द्वारा थाना खटीमा में एफआईआर 128/2022 धारा-302 IPC बनाम जसवीर सिंह उर्फ धक्का पुत्र स्व० जगतार सिंह निवासी विजयपुर चौकी मझौला थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत उ०प्र० मे पंजीकृत कराया गया।

घटना के खुलासे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा एवं प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये नामजद अभियुक्तगण जसवीर सिंह और गुरमीत कौर को गिरफ्तार किया गया व गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि मृतक कुलवन्त सिंह पुत्र गोपाल सिंह हमारा पड़ोसी है।

वर्ष 2020 में लॉक डाउन में कुलवन्त सिह ने मेरे पत्नी व बेटी के साथ मारपीट तथा मेरी बेटी के साथ बदतमीजी की थी जिस सम्बन्ध में हमने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट लिखायीं थी। इसी बात से कुलवन्त सिंह हमसे रंजिश रखता था और अक्सर हमें डराता व धमकाता रहता था।

दिनांक 21मई की शाम को मैं व मेरा पति अपने घर से एक बड़ा दाव व एक छोटा दाव लेकर जंगल की तरफ गये जहाँ कुलवन्त सिह शराब के नशे में जंगल में सोया हुआ था। हमने गमछे से उसके हाथ बाँध दिये और दाव से कुलवन्त सिह की हत्या कर दी।

खटीमा पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनो दंपति अभियुक्तगणों को संबंधित मुकदमे की धाराओं पर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

वहीं इस मामले में खटीमा कोतवाली के एसआई धीरज वर्मा ने बताया कि 24 मई को थाने में सूचना मिली थी की सुरई वन रेंज मे खकरा नाले के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है।

सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया जहां पड़े शव की शिनाख्त कुलवंत सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी पीलीभीत पकड़िया के रूप में की गई।

जिसका दाहिना हाथ कटा हुआ था और शरीर खून से सना हुआ था। मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

वहीं उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना में प्रयुक्त उपकरणों तथा खून से सने कपड़ों को भी बरामद कर लिया गया है। वहीं अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *