रिपोर्ट: गोरखनाथ
खटीमा: जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा शहर में स्थित प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान में अर्धरात्रि के समय लगी भीषण आग। सब कुछ जल कर हुआ राख।
आपको बता दें कि बीती रात करीब 1बजे पीलीभीत रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने क्वालिटी स्वीट्स में भीषण आग लग गई।
आग लगने की सूचना से पूरे शहर में अफरा तफरी मच गई। वहीं सूचना पर अग्निशमन की गाड़ियां व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते तीसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं मौके पर पहुंची कई अग्निशमन की गाड़ियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया तत्पश्चात बमुश्किल करीब 6 घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
वहीं भयंकर आग की चपेट में आए दुकान के अंदर रखें गैस सिलेंडर के लगातार फटने से पूरे शहर में भयावह स्थिति बनी रही। इस घटना से आसपास के लोगों में भय और दहशत का माहौल बना रहा।
वहीं मौके पर पहुंचे क्रेन की मदद से दीवार को तोड़ने का प्रयास किया गया ताकि आगे पर काबू पाया जा सके और कोई बड़ा हादसा ना हो।
वहीं अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पाया गया कि आग बहुत विकराल रूप ले चुकी थी।
आग की भयावह स्थिति को देखते हुए बनबसा, सितारगंज तथा टनकपुर से भी अग्निशमन गाड़ियों को बुलाया गया। ज्ञात हुआ है कि शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगी थी।
उन्होंने कहा कि जांच के बाद सही कारणों का पता लग सकेगा। वहीं रेस्टोरेंट स्वामी के अनुसार करीब 80 से 90 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।
वहीं देखते ही देखते पूरा रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया तथा घटनास्थल पर लोगों का तांता लगा रहा।