चंपावत: धामी के पक्ष में वोट मांगने योगी आदित्यनाथ पहुंचे चंपावत उमड़ा जनसैलाब।।

रिपोर्ट- गोरख नाथ

चंपावत: चंपावत में विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार इस समय चरम सीमा पर है। 31 मई को मतदान होना सुनिश्चित है। वहीं मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।

दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक इस समय चंपावत जनपद में डेरा डाले हुए हैं तथा अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनता के बीच पहुंचकर और जन सभाओं के माध्यम से जनता से आशीर्वाद मांग कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने में जुटे हुए हैं।

इसी क्रम में चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चंपावत के टनकपुर स्टेडियम हेलीपैड पहुंचे।

जहां एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री धामी के साथ टनकपुर बाजार में रोड शो निकाला।

रोड शो निकालते हुए योगी का काफिला टनकपुर के गांधी मैदान पहुंचा जहां भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री धामी के प्रचार हेतु एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था।

योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए जहां रोड शो में अपार जनसमूह आया था तो वहीं गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में भी बड़ी संख्या में लोग योगी आदित्यनाथ को देखने तथा उनकी एक झलक पाने व उनके विचारों को सुनने पहुंचे।

अपने संबोधन में योगी ने कहा कि चंपावत की जनता के पास एक सुनहरा अवसर है वह विधायक नहीं बल्कि एक मुख्यमंत्री का चुनाव करने जा रहे हैं।

उत्तराखंड के विकास में चंपावत की जनता के फैसले का भी बहुत बड़ा हाथ होगा तो इसलिए आप सभी आम जनमानस को जन संकल्प के साथ 31 मई को अपने घरों से निकलना हैं और मुख्यमंत्री धामी के लिए मतदान करने जाना है।

 

उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि जल्द ही उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश एक साथ विकास के पथ पर अग्रसर होंगे।

मुख्यमंत्री धामी के जीतने के बाद मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आप लोगों से मिलने माता पूर्णागिरी का दर्शन करने और गोरखनाथ धाम के दर्शन करने जरूर आऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *