रिपोर्ट- गोरख नाथ
खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के नागरिक चिकित्सालय खटीमा में स्वास्थ्य विभाग के समस्त कोविड-19 आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। आपको बता दें की एक अप्रैल से सेवा समाप्ति का नोटिस मिलते ही समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया।
जिससे आक्रोशित समस्त कर्मचारी पुनः सेवा में लिए जाने तथा महंगाई को देखते हुए अपना मानदेय सुनिश्चित करने को लेकर नागरिक चिकित्सालय खटीमा में विरोध प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए।
जहां गुस्साए कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए तो वहीं अपनी मांगों को पूरा करने की भी सरकार से गुहार लगाई। वहीं धरना पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारी संजय कुमार ने बताया कि हम लोगों को पुनः सेवा में लिया जाए और खटीमा नागरिक अस्पताल को जिला अस्पताल बनाकर हमें प्राथमिकता दी जाए तथा महंगाई को देखते हुए मानदेय भी निर्धारित कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी जैसे विषम परिस्थितियों में अपनी जान और परिवार की परवाह किए बिना हम लोगों ने दिन-रात सेवा दिया है ताकि स्थाई रोजगार मिलेगा, जब कि सरकार भी रोजगार देने के तमाम वादे करती है।
वहीं एक तरफ हम लोगों को कार्यमुक्ति का नोटिस देकर सरकार हमें बेरोजगार करने पर तुली हुई है। वहीं एक अन्य महिला स्वास्थ्य कर्मचारी ने कहा कि सरकार जहां एक तरफ रोजगार देने की बात करती है वहीं हम लोगों को कार्य मुक्ति का नोटिस देकर बेरोजगार कर रही है जबकि विषम परिस्थितियों में भी हम लोगों ने लगातार सेवा किया है उन्होंने बताया कि जब तक हम लोगों को पुनः सेवा में नहीं लिया जाएगा तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।