खटीमा जनपद उधम सिंह नगर: प्रेम प्रसंग मामले में हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

रिपोर्ट- गोरख नाथ

खटीमा जनपद उधम सिंह नगर: खटीमा पुलिस ने कल कुआंखेड़ा गांव में हुए हत्याकांड का किया खुलासा। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार। मृतक की 13 फरवरी को उसके परिजनों ने गुमशुदगी की कराई थी रिपोर्ट दर्ज। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा। खटीमा कोतवाली क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव में कल पुलिस ने घर के पास एक गड्ढे में एक लाश बरामद की थी। मृतक की पहचान भागीरथ राणा के रूप में हुई जो कुआं खेड़ा गांव का ही निवासी था। खटीमा पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक भागीरथ राणा की पत्नी राजनंदनी का गांव के ही एक युवक संकेत राणा के साथ प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने संकेत राणा को पकड़कर जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि भागीरथ राणा को उसके और राजनंदनी के बीच संबंधों का पता चल गया था। इसलिए दोनों ने मिलकर भागीरथ राणा की हत्या कर उसके शव को गांव के बाहर नहर के किनारे गड्ढे में दबा दिया था। पुलिस ने मृतक भागीरथ राणा की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी राजनंदनी और उसके प्रेमी संकेत राणा को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों हत्या आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों हत्या आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं एसपी सिटी ममता बोरा ने बताया कि हत्या के आरोप में शामिल मृतक की पत्नी राजनंदनी तथा संकेत राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी ममता बोहरा ने पत्रकारों को बताया कि राजनंदनी और संकेत राणा की नजदीकियों की जानकारी भागीरथ को थी। प्रेम की राह में रोड़ा बनते देख दोनों ने भागीरथ को ही हटाने के लिए योजना बना दी। 13 फरवरी की शाम संकेत और राजनंदनी ने भागीरथ को घर के पास नाले के नजदीक बुलाया और गला दबा कर मार डाला। सिर में पत्थर से वार भी किए गए। इसके बाद शव गड्ढे में दबा दिया। भागीरथ दो बेटे सात साल का संचित और डेढ़ साल का मित्रा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *