रिपोर्ट – गोरख नाथ
चम्पावत – टनकपुर भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी तथा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चम्पावत जनपद की टनकपुर कोतवाली पुलिस द्वारा आपरेशन क्रेक डाउन के तहत मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए एसएसबी के साथ चलाये जा रहे सयुक्त काम्बिंग अभियान में दो नेपाली मूल के ड्रग तस्करों को सीमान्त क्षेत्र से गिरफ्तार किया है जिनके पास से कुल 21.02 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए दोनों नेपाली तस्करों इंदर ओखेड़ा पुत्र झोसे ओखेड़ा उम्र 44 वर्ष तथा सुरेश ओड पुत्र प्रेम राम ओड उम्र 27 वर्ष निवासी ब्रह्मदेव जिला कंचनपुर, नेपाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त कांबिंग के दौरान दो सन्दिग्ध नेपाली नागरिकों को टनकपुर भारत नेपाल सीमा पर बैराज के पास रोक कर चेक किया और दोनों की तलाशी लिया तो उनके पास से कुल 21.02 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। वहीं सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा ने इस मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि टनकपुर कोतवाली पुलिस तथा एसएसबी द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान बैराज के पास दो नेपाली नागरिकों को रोक कर जब चेकिंग और पूछताछ किया गया तो इनके पास से लगभग 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ। इनमें से एक इन्दर ओखेड़ा निवासी ब्रह्मदेव, जिला कंचनपुर नेपाल का निवासी है, जिसके कब्जे से 11.51 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है दूसरे अभियुक्त सुरेश ओड निवासी ब्रह्मदेव, जिला कंचनपूर नेपाल के कब्जे से 9.51 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है, दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।