रचित मिश्रा की रिपोर्ट-:
पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र में फरीदपुर रोड पर स्थित गांव सरैनी तिरकुनिया के समीप रविवार सुबह अमरिया पुलिस ने दो प्रतिबंधित गौ-मांस के तस्करों को धर दबोचा, वहीं तीन तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस के द्वारा गौ-तस्करों के कब्जे से दो बाइक और 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है। पकड़े गए गौ-तस्करों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह अमरिया पुलिस को सूचना मिली कि बहेड़ी की ओर से दो मोटरसाईकिलों पर सवार पांच गौ-तस्कर बिक्री के लिए प्रतिबंधित गौ-मांस लेकर आ रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने फरीदपुर रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने गांव उदयपुर निवासी शकील कुरैशी, सरैनी तिरकुनिया निवासी अनीस को धर दबोचा, जबकि उनके तीन साथी गांव सरैनी तिरकुनिया निवासी नदीम, राजू कुरैशी और सोहेल भागने में सफल हो गए। एसओ पुष्कर सिंह ने बताया कि 50 किलो प्रतिबंधित गौ-मांस व दो मोटरसाईकिलें बरामद हुई हैं। पांचों तस्करों के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में पकड़े गए तस्करों शकील व अनीस ने बताया कि वह बहेड़ी से प्रतिबंधित गौ-मांस लेकर यहां बेचने के लिए लाए थे। उक्त तस्कर अमरिया क्षेत्र के गांवों में प्रतिबंधित गौ-मांस की बिक्री करते हैं।