खटीमा: वन विभाग को मिली बड़ी सफलता। लकड़ी कारोबारी के घर से लाखों की अवैध लकड़ी व वाहन बरामद।।

रिपोर्ट- गोरख नाथ

खटीमा: जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है। खटीमा में पीलीभीत रोड पर हाईवे से लगभग 50 मीटर दूर बंडिया गांव में पोस्ट ऑफिस के सामने एक मकान से विभिन्न प्रजाति के लट्ठे, सोख्ते व चिरान की लाखों की लकड़ी वन विभाग, पुलिस प्रशासन व एसडीएम रविंद्र बिष्ट की मौजूदगी में मंगलवार को छापा मारकर बरामद किया गया।

वहीं लकड़ी से लदे एक ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रक को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया। आपको बता दें कि छापे के दौरान वन विभाग, पुलिस प्रशासन तथा खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट को देखते ही लकड़ी कारोबारी, ड्राइवर व मजदूर सभी फरार हो गए।

वहीं प्रतीत हो रहा है कि वन निगम से कटान की लकड़ी जिस पर संख्या भी अंकित किया गया है विभाग की मिलीभगत से लाकर लकड़ी कारोबारी ने अपने घर पर ढेर लगा रखा था। वहीं प्राप्त सूचना के अनुसार लकड़ी कारोबारी अवैध रूप से लकड़ी इकट्ठा कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बेचने का काम कर रहा था।

गौरतलब है कि लकड़ी का ढेर लगा कर अवैध रूप से इस तरह से लकड़ी का कारोबार करना विभाग के बिना मिलीभगत के संभव नहीं हो सकता है कहीं ना कहीं विभाग भी संदेह के घेरे में है। वन विभाग ने लकड़ी को कब्जे में लेकर अवैध लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक को रेंज परिसर में लाकर सीज कर दिया है तथा आरोपी कारोबारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि लकड़ी तस्करों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि लगातार कार्रवाई के बाद भी लकड़ी तस्कर बेखौफ होकर तस्करी का धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

वहीं वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि बंडिया क्षेत्र में गाड़ी में सोख्ते की लकड़ी भरने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया जहां एक ट्रक और एक ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया तथा दोनों वाहनों को खटीमा रेंज परिसर में लाकर सीज कर सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है और जिस अपराधी के घर से लकड़ी भरी जा रही थी उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रतीत हो रहा है कि वन निगम की लाॅट से यह लकड़ी लाई गई है, इसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान 17 मील चौकी प्रभारी, वन दरोगा संतोष भंडारी, वन दरोगा डी एस अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन तथा वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *