भाजपा नेता की लाइसेंसी रिवाल्वर छीनने की कोशिश,8 कारतूस लूटे

 

 

विकास दीक्षित की रिपोर्ट-:

रोड पर लगे जाम को खुलबने को लेकर हुआ बबाल

पीलीभीत
संगठन के चुनाव को पुवायां जा रहे नेता पर अज्ञात सिक्ख युवकों ने हमला वोल दिया और मारपीट करते हए उनकी रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया। इससे हड़कम्प मच गया और कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।पीलीभीत के गांव भिखारीपुर के रहने वाले भाजपा के जिला महामंत्री नेता राजेन्द्र प्रसाद कश्यप पुत्र स्वः रामकुमार कश्यप संगठन के चुनाव को पुवायां जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रविवार को संगठन के चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता दीपक अग्रवाल पुत्र स्वः वेदप्रकाश अग्रवाल के साथ पूरनपुर हाइवे से पुवांया जा रहे थे। इस बीच पूरनपुर पीलीभीत रोड पर बड़ी नहर के पास जाम लगने से वह स्वयं खड़े हो कर जाम खुलवा रहे थे इस बीच उनपर हमला हो गया और मारपीट की गई।

आरोप है कि रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया गया और नेता राजेन्द्र प्रसाद कश्यप पर हमला बोल दिया। इतना ही नही उनकी लाईसेंसी रिवाल्वर की गोलियां छीनकर फरार हो गए। मारपीट में उन्हें काफी चोटे आईं है। भगवा नेता को जान बचाना मुश्किल हो गई और पांच मिनट में मारपीट करने वालों ने उनके कपड़े तक नोच दिये। इस दौरान सहयोगी भापजा जिला महामंत्री दीपक अग्रवाल ने पुलिस को फोन कर मामले से आवगत कराया तो हमलावर भागते नजर आये। भगवा नेता राजेन्द्र कश्यप का रिवाल्वर का कवर व गोलियां छीनी गई हैं। उन्होंने लूट की तहरीर दी है। दीपक अग्रवाल ने बताया कि हलावरों पर किसी भी परिस्थति में मुकदमा दर्ज कराया जायेंगा। रोड पर खुलेआम गुण्डागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएंगी। उक्त मामले में पुलिस को राजेन्द्र प्रसाद कश्यप की ओर से तहरीर दी गई हैं।
पुलिस ने भाजपा नेता राजेन्द्र कश्यप की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मेडिकल कराया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *