चंपावत: एसएसबी ने पकड़े 4000 पैकेट नेपाल निर्मित खुखरी सिगरेट, एक तस्कर गिरफ्तार।।

रिपोर्ट- गोरख नाथ

चंपावत: चंपावत में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी के दिशा निर्देश पर एसएसबी ए-समवाय धनुष पुल द्वारा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नाका पेट्रोलिंग द्वारा कड़ी चौकसी रखी जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 23-5 2022 को सीमा पर एसएसबी ए-समवाय धनुष पुल की चेकपोस्ट गड़ी गोठ में उपनिरीक्षक मग सिंह के नेतृत्व में एसएसबी टीम द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी। इसी दौरान खुफिया जानकारी के आधार पर एक सफेद रंग की एक कार TOYOTA ETIOS-GD, UK-06X-3027 को एसएसबी टीम द्वारा रोक कर तलाशी ली गई।

तलाशी के बाद कार की डिग्गी से 4000 पैकेट नेपाल निर्मित खुखरी सिगरेट बरामद किया गया। साथ ही कार के ड्राइवर आनंद बल्लभ पुत्र स्वर्गीय प्रयाग दत्त उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम भैंसा झाला, ग्राम पंचायत गुदमी, जनपद चंपावत को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

आपको बता दें कि यह तस्करी का सामान अवैध तरीके से भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के अवैध रास्तों का इस्तेमाल करके नेपाल से भारत की ओर लाया जा रहा था जिसको सीमा पर एसएसबी की सतर्कता और चौकसी की वजह से पकड़ लिया गया।

इस दौरान पेट्रोलिंग पार्टी में सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार, मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी रोहिताश मीणा, वीरेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार चौधरी, सचिन कुमार शर्मा, महिला आरक्षी ओमरती, शबाना मलिक, अनीता स्वामी तथा पूजा सैनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *