डीएम की अध्यक्षता में तहसील अमरिया का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न।

अमरिया से रचित मिश्रा की रिपोर्ट

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील अमरिया में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। तहसील समाधान दिवस में कुल 11 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिनका संज्ञान लेते जिलाधिकारी के द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही निर्देशित करते हुये कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण करें। अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका-मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ ले जाकर मौके पर निस्तारण कराया जाये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में स्वास्थ्य विभाग, उज्जवला योजना, राशन कार्ड, कृषक पंजीकरण आदि के स्टाल लगाये गये।
तहसील समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी अमरिया, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अनिल कुमार, जिला गन्ना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र स्वरूप, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरिया, खण्ड विकास अधिकारी अमरिया, तहसीलदार अमरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *