दिल्ली
दिल्ली पुलिस के साउथ वेस्ट जिले के सागरपुर पुलिस स्टेशन के मालखाने में रविवार दोपहर आग लग गई। दमकल विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर 12:42 बजे कंट्रोल रूम को कॉल मिली थी कि सागरपुर थाने के माल गोदाम में आग लग गई है. जिसके बाद दमकल की 7-8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. खुद जनकपुरी फायर स्टेशन के स्टेशन इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे हुए थे. ईस्ट सागरपुर की गली नंबर 13 में एक खाली प्लॉट में ये गाड़ियां रखी हुई थीं. आग को सबसे पहले वहां ड्यूटी पर तैनात सागरपुर थाने के हवलदार प्रह्लाद ने नोटिस किया. आग पीछे की तरफ लगी झाड़ियों के पास से शुरू हुई थीं. उन्होंने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम और फायर कंट्रोल रूम में कॉल की और अपने अधिकारियों को सूचना दी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत यह कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और वहां खड़ी काफी सारी अन्य गाड़ियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया.