उत्तराखंड पुलभट्टा : स्लग- प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने की पति की हत्या, तीन गिरफ्तार।।

रिपोर्टर- गोरख नाथ

स्थान- बरा पुलिस चौकी क्षेत्र थाना पुलभट्टा, ऊधम सिंह नगर,उत्तराखंड।

उत्तराखंड पुलभट्टा – ऊधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना के बरा चौकी क्षेत्र मे 17 फरवरी को मिले अज्ञात शव की पहचान अशोक पंडित पुत्र कृष्ण पंडित थाना आईटीआई काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर के रूप हुई है।अशोक पंडित हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी राजेश पांडे एवं एसओजी की चार टीमें गठित की गई थी। गठित पुलिस टीमों ने लगभग 50 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करते हुए मृतक अशोक पंडित की पत्नी शिल्पा पंडित,अमित अग्निहोत्री पुत्र कुलदीप कुमार निवासी फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली,आशीष उर्फ अंकित कुमार तिवारी पुत्र विष्णु कुमार निवासी इज्जतनगर जिला बरेली को गिरफ्तार कर लिया है।घटना का खुलासे करते हुए एसपी ममता बोरा ने बताया कि मृतक अशोक पंडित की पत्नी शिल्पा पंडित का प्रेमप्रसंग अमित अग्निहोत्री पुत्र कुलदीप कुमार निवासी फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली के साथ चल रहा था। पुलिस जांच मे पाया गया कि शिल्पा एवं अमित के बीच लम्बी बातचीत हुई थी व 16 फरवरी की रात्रि मृतक अशोक पंडित की पत्नी शिल्पा के प्रेमी अमित द्वारा अपने साथी अंकित तिवारी पुत्र विष्णु कुमार निवासी इज्जतनगर बरेली के साथ मोटर साइकिल से शादी समारोह मे आने और मृतक अशोक पंडित को मोटर साईकिल पर बैठकर घटना स्थल तक ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि जहां पर आरोपी अंकित ने बाईक का तेल खत्म होने की बात‌ कही, इसी दौरान अमित अग्निहोत्री ने अपने बैग से हथौड़ा निकालकर अंकित को दे दिया और अंकित ने हथोड़े से लगातार दो बार मृतक अशोक पंडित के सिर पर वार कर दिया जिसके बाद वह नीचे गिर पड़ा, उसके बाद दोनों मृतक को सड़क से नीचें झाडियों मे लेकर चले गए। जहां दोनों आरोपियों ने बारी बारी से चाकू से हमला कर अशोक की हत्या कर थी। पुलिस को आरोपियों के पास से एक बाईक,चाकू, हथौड़ा, घटना के दिन आरोपियों द्वारा पहने हुए कपडे भी बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर आगें की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ममता बोरा,एसपी उधम सिंह नगर ने बताया बरा चौकी के पास अशोक पंडित नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई है, जिसमे सूचना के मुताबिक अशोक पंडित की पत्नी शिल्पा का अफेयर अमित नाम के व्यक्ति से 3 साल से चल रहा था, मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *