खटीमा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एसएसबी ने किया शहीद की वीरांगना को सम्मानित।।

रिपोर्ट- गोरख नाथ

स्थान – खटीमा जनपद उधम सिंह नगर

सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेलड़िया निवासी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के शहीद चंद्रिका प्रसाद की पत्नी वीरांगना रामरती देवी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सितारगंज के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी के निर्देश के क्रम में एसएसबी बी-समवाय नारायण नगर के प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह भंडारी ने कैंप परिसर में उनको शॉल ओढ़ाकर तथा एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया तथा उनका हौसला अफजाई किया। वहीं प्रभारी निरीक्षक भंडारी ने बताया कि देश सेवा और सुरक्षा के साथ ही हर क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका सराहनीय है। आज महिलाएं अपनी योग्यता से अपने शौर्य और साहस का परिचय देते हुए अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही हैं।

आज हमने महिला दिवस पर सीआरपीएफ के शहीद जवान चंद्रिका प्रसाद की पत्नी वीरांगना रामरती देवी का सम्मान किया है। वहीं शहीद की पत्नी वीरांगना रामरती ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा सम्मान पाकर काफी खुशी और साहस मिलता है। आज एसएसबी नारायण नगर के अधिकारी के द्वारा मुझे सम्मानित किया गया है। सम्मान पाकर बहुत अच्छा लगा। इस दौरान शहीद के सुपुत्र सर्वजीत कुमार, एसएसबी के उपनिरीक्षक रंजीत कुमार अंशुमाली, सहायक उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह चंदेल, सत्येंद्र यादव, आनंद सिंह व बृजपाल सिंह सहित सभी जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *