पीलीभीत।
विकास दीक्षित की रिपोर्ट-:
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के पिपरा वाले नंबर दो गांव में अमन हत्याकांड की तफ्तीश में मृतक की चाची समेत अन्य दो लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं जिसके बाद पुलिस ने कल दोनों लोगों को उठा लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
थाना क्षेत्र के पिपरा वाले नंबर दो गांव निवासी बनवारी लाल के 19 वर्षीय बेटे अमन की गांव में ही विगत 27 अगस्त को उसकी चाची गीता देवी के घर में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर उसकी चाची गीता देवी पत्नी द्वारका प्रसाद के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था मुकदमे की विवेचना के दौरान हत्या में दो अन्य संदिग्धों के नाम प्रकाश में आए थे उस दिन पूर्व विवेचक नरेश पाल को मृतक के पिता ने चाची के अन्य दो रिश्तेदारों के नाम बताते हुए पुलिस को लिखित में तहरीर दी पुलिस ने चाची गीता देवी समेत अन्य दोस्तों को सोमवार को उठाकर थाने में उनसे कड़ाई से पूछताछ शुरू की। पकड़े गए संदिग्धों में एक युवक का भतीजा राजनीतिक पहुंच वाला बताया जाता है उसके भतीजे ने थाने पहुंचकर पुलिस पर आरोप लगाया कि उसके चाचा को फर्जी तरीके से मारपीट कर हत्या के मामले में पुलिस जेल भेजना चाहती है। इस संबंध में सुंनगढी के इंस्पेक्टर जय कुमार सिंह का कहना है कि हत्या के मामले में कुछ लोगों को थाने बुलाया गया था उसके बाद उन्हें थाने से छोड़ दिया गया पुलिस हत्यारों के करीब पहुंच चुकी है जल्दी घटना का वर्कआउट कर दिया जाएगा।