लखनऊ अभी चंद घंटे भी नहीं हुए हैं उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख डीजीपी ओपी सिंह को लखनऊ पुलिस की क्लास लिए हुए, कि एक बार फिर राजधानी की पुलिस ने पुलिस के गौरव पर दाग लगा दिए ।
राजधानी के थाना तालकटोरा के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा जी एक गरीब बाटी चोखा वाले को धमकाते हुए ₹2000 रोज का चालान काटने की धमकी देते हुए दिख रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार थाना तालकटोरा क्षेत्र में स्थित एक बाटी चोखा वाले को दरोगा जी को चोखा बाटी परोसने में देर क्या हो गई दरोगा जी ने उक्त बाटी चोखे वाले का रास्ते में ही गाढ़ा लगा दिया तथा रास्ते में रोककर उसको धमकाते हुए ₹2000 रोज का चालान काटने की धमकी दे डाली ।
किंतु किसी जागरूक नागरिक नें धमकी देते हुए दरोगा जी का वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया ।
वीडियो में दरोगा जी साफ-साफ ₹2000 रोज का चालान काटने के साथ-साथ बाटी चोखा वाले को बाटी चोखा बेचना बंद करा देने की धमकी देते हुए साफ-साफ दिख रहे हैं ।
अब देखने वाली बात यह होगी कि अभी चंद घंटे पहले ही राजधानी एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह जी ने पुलिस महकमे की ओवरहालिंग की थी, कथा पेच कसे थे ।
क्या थाना तालकटोरा के उक्त दरोगा की हरकतों पर संज्ञान लिया जाएगा ।
तथा क्या कार्रवाई होगी यह देखना अभी बाकी है ।