प्रतिबंधित पशुओं को काटने के लिए ले जाते हुए तीन गिरफ्तार, एक फरार

विकास दीक्षित की रिपोर्ट-:

दिनांक 27 सितंबर 2019
जहानाबाद जनपद पीलीभीत।

मुखबिर की सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस ने वध करने को ले जा रहे दो प्रतिबंधित बैलों सहित तीन आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी मौका देखकर फरार होने में कामयाब हो गया है। कोतवाली जहानाबाद पुलिस ने तीनों आरोपियों सहित एक फरार नामजद आरोपी पर गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है।उक्त प्रकरण पर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने मीडिया को बताया है मुखबिर के द्वारा कोतवाली जहानाबाद पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर स्थानीय पुलिस दुआरा कार्रवाई करते हुए पुलिस में तीन आरोपियों को दो प्रतिबंधित बैलों के साथ गिरफ्तार किया है तथा एक आरोपी मौका देख कर फरार हो गया।जहानाबाद पुलिस के द्वारा कड़ेराम पुत्र जमुना प्रसाद तथा कालीचरण पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम अड़ासेई थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत,
और दो सगे भाई इस्लाम और इरफान पुत्र गण उस्मान निवासी ग्राम खरुआ थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के खिलाफ प्रतिबंधित पशु अधिनियम की धारा 3/5/8 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। फरार आरोपियों को जल्द ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *