आनन्द शुक्ला की रिपोर्ट कानपुर देहात
कानपुर देहात के श्री धर्मागढ़ बाबा सिद्ध पीठ मन्दिर के धार्मिक प्रांगण में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में विजया दशमी के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रांतों से आये कवियों ने हास्य वीररस व स्रंगार रस के साथ देश भक्ति के गीत गाकर लोगों को अपनी काव्य कविताओं के माध्यम से लोगों को ओतप्रोत करते हुए गीत गाये। इस मौके पर सतसंग मंडल के सभी पदाधिकारी गण व CO रामशरण सिंह व इंस्पेक्टर तुलसी राम पाण्डेय जो अपने पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था की कर्मनिष्ठा के साथ व्यवस्था सम्हाले हुए मुस्तेदी से दिखे। जिसमें हजारों की संख्या में आये स्रोताओं ने साहित्य की कविताओं का आनन्द लिया।आपको बता दे रसूलाबाद स्तिथि धर्मगढ़ मंदिर भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर है।यहाँ पर रसूलाबाद व उसके आस पास के लोग दर्शन के लिये आते है।नवरात्रि के उपरांत विजय दशमी के अगले दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की भारी संख्या में भीड़ हुई।सभी ने कवि की कविता का आनन्द लिया।