कानपुर: लापरवाही करने से हुए दो हादसे 1 घंटे के अंदर एक ने गवा दी जान तो एक हुआ जख्मी।।

रिपोर्ट- आनन्द बाबा

कानपुर: लगातार हो रहे हादसों के बावजूद लोगों में नहीं है सूज अपनी मनमानी कर होते हैं आए दिन घटना का शिकार,

सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए जगहो- जगहो पर सड़क पार करने व रेलवे ट्रैक पार करने के लिए ओवरब्रिज या अंडरपास बनाए गए हैं इसके बावजूद लोग थोड़ा चलने से बचने के चक्कर में ओवरब्रिज व अंडर पास का इस्तेमाल नहीं करते हैं बल्कि सड़क व रेलवे ट्रैक डायरेक्ट पार करते हैं जिससे वह एक बड़ी घटना का शिकार हो जाते हैं और डायरेक्ट ऊपर पहुंच जाते

ताजा मामला आज दोपहर 2:30 बजे के आसपास का है जहां गोविंद नगर थाना अंतर्गत दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में गुजैनी हाईवे पुल के पास अंडरपास होने के बावजूद झांसी रेलवे लाइन में रेलवे ट्रैक पार कर रहे लगभग 55 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई जिससे उसका शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया जिसे देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिनकी सूचना पाकर घटनाक्रम में पहुंची पुलिस ने हमेशा की तरह मृतक की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी है

ठीक उस घटना के एक घंटे बाद 3:30 बजे घटनाक्रम से महज 500 मीटर दूर बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी हाईवे पर एक और हादसा हुआ जहां ठीक उसी तरह लापरवाही कर ओवरब्रिज होने के बावजूद सड़क पार कर रहा एफ ब्लॉक निवासी 24 वर्षीय युवक सोनू सिंह एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया जिसको टक्कर मार कर वाहन वहां से फरार हो गया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे देख वहां मौजूद लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *