रिपोर्ट: आनन्द बाबा
कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल इलाके में शास्त्री चौक से रतनलाल नगर को जाने वाली नाला रोड पर नाले किनारे बने मकान के ऊपर किराए पर रह रहे युवक की लाश मिली जिसे देख आस-पड़ोस के लोग सन्न रह गए और पुलिस को सूचना दी जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर पता लगाया की ग्राम राठौरा फर्रुखाबाद निवासी 35 वर्षीय ओमवीर यहां रहकर वेल्डिंग का काम करता था।
डेढ़ 2 महीने पहले ही रहने आया था तेज धूप व गर्मी होने के कारण काम के समय ओमवीर की तबीयत बिगड़ गई थी जिसको दवा दिला कर शाम साथियों द्वारा घर ले आया गया।
जहां उसकी बीमारी के चलते मौत हो गई। जिसे देख कर साथ में रह रहे लड़के पंकज और सुमित डर गए और उसे मृत अवस्था में छोड़कर छत से कूदकर वहां से भाग गए जिसे देखकर आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर कमरे में मिले बैग में पड़े कागजों की मदद से मृतक युवक के बारे में पता लगाया।
मृतक के परिजनों को उसके खतम हो जाने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के साथियों के मुताबिक तेज गर्मी के कारण युवक की हुई थी तबीयत खराब पुलिस के मुताबिक युवक की मौत के बाद डर कर भाग गए थे उसके साथी दोस्त।