विकास दीक्षित की रिपोर्ट-:
पीलीभीत पुलिस ने शहर काजी के मोहल्ला भूरे खां स्थित मदरसे पर छापा मारकर अवैध रूप से पशुओं का कटान होते पकड़ा है। पुलिस ने मौके से दो कसाईयो को मय उपकरण के गिरफ्तार किया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस मदरसा संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खा में शहर काजी मौलाना जरताब रजा खां का मदरसा है।
रविवार सुबह साढ़े पांच बजे इंस्पेक्टर कोतवाली श्री कांत द्विवेदी को सूचना मिली कि मदरसे में अवैध रूप से पशुओं का कटान किया जा रहा है। इस पर कोतवाल ने मय फोर्स के छापा मारा। पुलिस ने मौके से दो मृत पशुओं और पशु काटने के उपकरण बरामद किए। इस दौरान दो आरोपी भी पकड़े गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद यासीन और वसीम कुरैशी पुत्र इदरीश कुरैशी निवासी मोहल्ला भूरे खा बताया। आरोपियों ने बताया कि उनको इस काम को करने के लिए 300 रुपये प्रति व्यक्ति मजदूरी देकर बुलाया गया था। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों समेत मदरसा संचालक मौलाना जरताब रजा खां के खिलाफ भी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।