पीलीभीत
रचित मिश्रा
शहर में डेंगू लगातार दस्तक दे रहा है। कुछ दिन पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता भी डेंगू के चपेट में आए थे। उन्हें बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल शुक्रवार को स्वास्थ्य लाभ होने के बाद वह घर लौट आए हैं। इधर, अब भाजपा के ही जिला उपाध्यक्ष और शहर के मोहल्ला रंगीलाल चौराहा निवासी राकेश सिंह को भी डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है। राकेश सिंह के मुताबिक उन्हें तीन दिन पूर्व बुखार आया था। शुक्रवार को हालत ज्यादा खराब हो गई तो जांच कराई गई। डॉक्टर ने डेंगू के लक्षण पाए जाने की पुष्टि की है। इधर, लिटिल एंजिल्स स्कूल के शिक्षक दीपक सक्सेना और शहर निवासी बदायूं पुलिस में तैनात अनीता पासवान को भी डेंगू ने अपनी चपेट में लिया। फिलहाल दोनों ही दवाएं लेने के बाद अपने घर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
पूरनपुर। घुंघचाई निवासी एक युवक सहित दो लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए। सीएचसी में हुई जांच में अब तक एक महिला डॉक्टर सहित नौ लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। जिनकी जांच सीरम भेजा गया है। गांव घुंघचाई निवासी इशहाक को बुखार के चलते शनिवार को सीएचसी में लाया गया। सीएचसी में जांच के दौरान इशहाक में डेंगू के लक्षण मिले। मोहल्ला बमनपुरी निवासी चीनी मिल के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को भी डेंगू ने चपेट में ले लिया। सेवानिवृत्त कर्मचारी का इलाज नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है। एमओआईसी डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि पखवाड़ा भर में सीएचसी लाए गए बुखार पीड़ितों में सीएचसी में कराई गई स्क्रीनिंग जांच में नौ लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए। जांच को सैंपल बरेली भिजवाया गया है।