पीलीभीत में अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई आयोजित।

राचित मिश्रा की रिपोर्ट-:

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया तथा सम्मेलन में उपस्थित सभी पुलिसकर्मी से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित को शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली द्वारा अच्छे कार्यों हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत रोहित मिश्र एवं समस्त क्षेत्राधिकारी गणों को प्रशस्ति पत्र निर्गत किए गए, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा अपरपुलिस अधीक्षक पीलीभीत, क्षेत्राधिकारी नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मीटिंग हॉल में अपराध समीक्षा गोष्टी आयोजित की गई।सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में आगामी त्यौहारों से सम्बंधित विवादों को जल्द निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया,आगामी त्यौहारों को परंपरागत तरीके से मनाने तथा कोई नई परंपरा न डालने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित विवेचनाओं को जल्द निस्तारण करने तथा इनामी वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारी को निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए कहा गया।द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी गणों व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक व शाखा प्रभारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *