आनन्द शुक्ला की रिपोर्ट कानपुर देहात
रूरा कानपुर देहात।रूरा क़स्बे के पाथा माई मंदिर के पास बापू होम्यो क्लीनिक में डेंगू बचाव के लिए निशुल्क दवा पिलाई गयी।बापू होम्यो क्लिनिक ने कस्बा वासियों को निःशुक्ल एक बूंद दवा पिलाई और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस एक बूंद दवा से आप सभी का डेंगू मच्छर कुछ नही बिगाड़ सकता। जैसे ही कस्बा वासियो को ज्ञात हुआ कि बापू होम्यो क्लिनिक में निशुल्क दवा पिलाई जा रही है वहाँ पर दवा पीने के लिए सैकड़ो लोगो की भीड़ लग गयी।सभी लोग लाइन लगा कर अपनी बारी का इंतज़ार करते नजर आये।सभी उपस्थित लोगों को शांति पूर्वक दवा पिलाई गयी।जैसा कि आप सभी जानते है कि पूरे क़स्बे में डेंगू ने अपने पैर फैला रखे है।अभी रूरा क़स्बे के भटौली गांव में डेंगू से 3 लोगो की मौत भी हो चुकी है और अभी भी सैकड़ो लोग डेंगू की चपेट में है जो अस्पतालों में भर्ती है।यह सब देखते हुए आज जो क़स्बे के बापू होम्यो क्लिनिक में निःशुक्ल दवा पिलायी गयी यह बहुत ही अच्छा कार्य है।वहाँ पर उपस्थित लोगों ने बापू होम्यो क्लिनिक के संचालक डॉ अशोक मिश्रा और डॉ आशीष मिश्रा को धन्यवाद दिया।