रिपोर्ट- गोरख नाथ
खटीमा: जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा में भी पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता कर सेना में अग्नि वीरों की भर्ती हेतु केंद्र सरकार द्वारा लाई जा रही अग्निपथ योजना का पुरजोर व शान्ति पूर्ण विरोध किया गया। पूर्व सैनिकों ने बताया कि विरोध होना चाहिए लेकिन तोड़फोड़, आगजनी और हिंसा नहीं होनी चाहिए।
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना का पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में युवाओं द्वारा जबरदस्त विरोध किया जा रहा है तथा इस योजना को वापस करने की मांग को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है।
वहीं जगह-जगह से हिंसा आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें भी लगातार आ रही हैं। इसी क्रम में खटीमा के पूर्व सैनिकों ने भी एक प्रेस वार्ता कर इस योजना में तमाम खामियों को गिनाते हुए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ और धोखा करना बताया।
वहीं संगठन के अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका ने बताया कि इस योजना का शांतिपूर्ण विरोध होना चाहिए। उन्होंने इस योजना को देश के लिए खतरनाक तथा सेना का मनोबल गिराने वाला बताया।
खनका ने कहा कि यदि सेना में अग्नि वीरों को 4 साल का समय दिया जा रहा है तो सरकार को सेना से पहले विधायकों, सांसदों, मुख्यमंत्रियों तथा प्रधानमंत्री के लिए भी केवल 4 साल सेवा और उसके बाद पेंशन सेवा समाप्ति की योजना लानी चाहिए।
वहीं उन्होंने कहा कि पूरा उत्तराखंड आर्मी के सहारे अपना जीवन यापन करता आ रहा है, रोजगार के अन्य साधन नहीं है इसमें भी अग्नि वीरों की भर्ती कर 4 वर्ष का समय निर्धारित कर दिया गया है, जिसके बाद युवाओं का भविष्य बिल्कुल बेकार हो जाएगा। गृह मंत्रालय में 60 साल और आर्मी में केवल 4 साल का होना एक बहुत बड़ी विडंबना है।
हमारा संगठन इस योजना के खिलाफ है क्योंकि 4 साल बाद युवा फिर रोजगार के लिए दर-दर भटकेगा। उन्होंने सरकार से मांग किया कि जिस तरह से आज तक नियमित आर्मी थी उसी तरह से आर्मी को रखा जाए साथ ही उन्होंने कहा कि आर्मी भर्ती परीक्षा को भी सरकार ने निरस्त करके युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल दिया है।
युवाओं का समय बर्बाद हुआ है तथा मनोबल भी टूटा है। वहीं उन्होंने देश के युवाओं से अपील किया कि इस योजना का खुलकर विरोध प्रदर्शन करें लेकिन हिंसा, तोड़फोड़ तथा आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम ना दें, क्योंकि इससे हमारा और हमारे देश का ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन सरकार की इस अग्निपथ योजना का खुलकर विरोध करता है।
वही संगठन के राजेश ठकुराठी ने बताया कि अग्नीपथ योजना से युवाओं में आपस में वैमनस्यता और आक्रोश की भावना बढ़ेगी । देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। यह योजना देश व युवाओं के लिए घातक सिद्ध होगी। वूही पूर्व सैनिकों का कहना था कि उत्तराखंड में अग्निपथ योजना काफी दुखदाई साबित होगी क्योंकि उत्तराखंड में युवाओं के लिए सेना में भर्ती ही रोजगार का एकमात्र सहारा होता है।
यह योजना देश ,समाज व युवाओं के लिए आने वाले समय में घातक सिद्ध होगी। इसलिए सरकार को इस अग्निपथ योजना को तत्काल वापस ले लेना चाहिए। प्रेस वार्ता के दौरान जीवन सिंह मेहता, राम सिंह मेहरा, प्रेम भंडारी, राजेंद्र कापड़ी, मोहन भट्ट, भुवन कापड़ी, हरीश खाती, दानू जी, मान सिंह बोरा, एलडी जोशी, हरीश जोशी, तथा रमेश कन्याल सहित अनेकों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।