प्रधान संघ जिला अध्यक्ष ने बैठक कर सुनी समस्याएं।

आनन्द शुक्ला की रिपोर्ट कानपुर देहात

प्रधान संघ जिला अध्यक्ष ने बैठक के दौरान सुनी समस्याएं-

सिकंदरा कानपुर देहात-
आज रविवार को कानपुर देहात के प्रधान संघ जिला अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बे के मरूआ गांव स्थित अंबेडकर पार्क में क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनने के साथ ही निराकरण हेतु आश्वस्त किया।
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा शाहजहांपुर के मरूआ गांव स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में आज प्रधान संघ जिला अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने एक बैठक का आयोजन किया ।जिसमें करीब 2 दर्जन से अधिक क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जहां पर ग्राम प्रधानों ने जिला अध्यक्ष को अवगत कराते हुए बताया कि तकनीकी सहायकों द्वारा समय से स्टीमेट का के ना बनाए जाने से विकास कार्यों में शिथिलता आ रही है। जबकि करीब 3 माह से मनरेगा का पैसा ना भेजे जाने से भी काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं ।वही ग्राम प्रधानों ने उनके विरुद्ध आए दिन की जाने बाली शिकायतों के बाबत भी चर्चा की। जिस दौरान जिला अध्यक्ष द्वारा ग्राम प्रधानों की समस्याओं को लेकर जल्द ही उच्चाधिकारियों से बात कर निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया गया ।वही जिलाध्यक्ष द्वारा ग्राम प्रधानों से मुखातिब होते हुए कहा गया की मैं ग्राम प्रधान संघ की सेवा में सदैव तत्पर हूं ।जनपद के किसी भी ग्राम प्रधान को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल हमसे संपर्क करें ।इस दौरान ग्राम प्रधानों में सुधीर गौतम, धर्मेंद्र शर्मा, नरेश राठौर, विनोद निषाद, बहीद ,श्यामसुंदर तिवारी, नरेंद्र पाल, राम गोपाल, महाराज सिंह, मंजेश कुमार, रामसनेही आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *