आनन्द शुक्ला की रिपोर्ट कानपुर देहात
रूरा कानपुर देहात।लगातार चल रही चेकिंग व गस्त के फलस्वरूप सिठमरा चौकी इंचार्ज अमित शुक्ला को मिली बड़ी कामयाबी।रूरा थाने के क्षेत्र के सिठमरा गांव में पुलिस द्वारा गस्त के दौरान चौकी इंचार्ज अमित शुक्ला ने सिठमरा गांव के निवासी दिलीप s/o राम औतार के घर से बिस्फोटक सामग्री जप्त की दिलीप के घर पर अवैध रूप से पटाका बनाने का कार्य चल रहा था।चौकी पुलिस ने रूरा थाना पुलिस को सूचना दे कर दिलीप के घर छापा मारा जहाँ उन्हें भारी मात्रा में सिलिकॉन गंधक पोटाश सुतली कैप व साथ साथ अर्ध निर्मित मिर्ची सीको महताब आनर गोले सुलाती बम्ब आदि मिला।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि वहाँ पर मौजूद विस्फोटक 26 बोरियो में भर कर लाया गया।जिसमें अलग अलग मात्रा में लगभग 52 से 53 किलो विस्फोटक सामग्री मिली।रूरा थाना प्रभारी द्वारा लगातार पोलिसिंग व्यवस्था को सक्रिय करने का जो कार्य हो रहा है वो बहुत ही संतोष जनक है।इससे क्षेत्र में अपराध और अपराधी दोनों कम हो रहे है।और उनके द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान से कई मुजरिमो को जेल भी हो चुकी है जिससे यह कहने में कोई संदेह नही है कि पुलिस अपना काम अच्छी तरह से कर रही है।