विकास दीक्षित की रिपोर्ट-:
बीसलपुर/पीलीभीत
बीती रात कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से बोलेरो गाड़ी में लादकर ले जाइए आ रही 8 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की है।
रात करीब 11 बजे बीसलपुर कोतवाली इंचार्ज हरिशंकर वर्मा और एसएसआई इफ्तिखार हुसैन चेकिंग कर रहे थे उसी समय बरेली की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी 15डीटी/ 9071को रोका। ड्राइवर से कागज दिखाने को कहा तो ड्राइवर ने एक बिल्टी दिखाई जोकि आईएमटी कंपनी एरिया फरीदाबाद से सोहनपुर बिहार के नाम थी। बिल्टी के अनुसार बोलेरो गाड़ी में कुछ गाड़ियों के पार्ट्स थे लेकिन रूट को लेकर एसएसआई इफ्तिखार हुसैन को शक हुआ तो उन्होंने ड्राइवर से लोहे के बक्से खोलने को कहा। ड्राइवर ने जब बक्से को खोला तो दो बक्सों में 120 बोतल ऑफिसर चॉइस ब्लू और दो बोतल सिग्नेचर 60 पेटी हाफ 1 पेटी में 24 और 44 पेटी क्वार्टर एक पेटी में 48 वाटर बरामद किए गए। पुलिस ने बरामद शराब को जब कर लिया है और इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मीडिया को दी।