28 दिसंबर, 2021, सोमवार
छोटे साहबज़ादों को श्रद्धांजलि देते हुए शिरोमणि अकाली दल अमृतसर (साडा) के सदस्य कुंदन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से सिखों द्वारा मानवाधिकारों और राष्ट्र की खातिर किए गए बलिदानों के बारे में सभी को बताया। इस संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि केवल सिखों ने धर्म और अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी, बाकी इतिहास में जितने भी युद्ध लड़े गए वे सत्ता, भूमि या महिलाओं के लिए थे। उन्होंने आगे कहा कि मानवता की खातिर अपना पूरा परिवार और सब कुछ कुर्बान करने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते। उन्होंने युवाओं पर पश्चिमी संस्कृति के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त की, जिसके परिणामस्वरूप वे सिख धर्म की सांस्कृतिक जड़ों और सिद्धांतों से दूर जा रहे हैं। उन्होंने युवा पीढ़ियों को गौरवशाली सिख इतिहास के बारे में शिक्षित करने पर जोर दिया ताकि वे अपनी जड़ों और संस्कृति से जुड़े रह सकें।