रिपोर्ट: विवेक शर्मा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। अब तक 59.23 फीसदी मतदान हुआ है. 9 जिलों की कुल 59 सीटों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है. कुछ जगहों पर ईवीएम में शिकायत आई थी. लखीमपुर खीरी में ईवीएम में फेवीक्विक डालने की घटना आई थी जिस पर चुनाव आयोग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के भी तगडे़ इंतजाम किए गए..
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत जिले की 4 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 66.19 फीसदी वोटिंग हुई। 2017 में 4 सीटों पर 67.15 फीसदी वोट पड़े थे। आइए जानते हैं पीलीभीत की चारों सीट पर कितने फीसदी वोट पड़ा।
किस सीट पर कितना मतदान?
2017 में वोट प्रतिशत
पीलीभीत : 68.33%
बरखेड़ा : 69.76%
पूरनपुर : 66.79%
बीसलपुर : 64.01%
2022 में वोट प्रतिशत
पीलीभीत : 68.02%
बरखेड़ा : 74.49%
पूरनपुर : 60.23%
बीसलपुर : 63.24%