सितारगंज: यात्रियों से भरी प्राइवेट बस पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल, कुछ गम्भीर, मची अफरा-तफरी।।

रिपोर्ट -अशोक सरकार

स्थान – सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर जनपद के अंतर्गत सितारगंज से किच्छा जा रही एक प्राइवेट बस सोमवार को उमरिया चौक से आगे वीरेंद्र नगर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खाई मे पलट गयी। बस पलटते ही चीख-पुकार के कारण अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने दौड़कर बचाव और राहत कार्य शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में बस की सीटें फुल होने के कारण कुछ यात्री खड़े होकर यात्रा कर रहे थे।

वहीं बस पलटने के कारण लगभग एक दर्जन यात्रियों को चोटें आयीं है तथा कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला जबकि बस के ड्राइवर और कंडक्टर भाग निकले। वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने ड्राइवर द्वारा फोन पर बात करने और तेज गति होने के कारण बस पलटना बताया। साथ ही बस में सवार एक यात्री ने बताया कि स्टेरिंग के पास शादी कार्ड की गड्डी रखे होने के कारण अव्यवस्था हो रही थी जिसकी वजह से ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और वहीं दुर्घटना में घायल यात्रियों को निकाल कर सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वह इस मामले में सीएससी सितारगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश आर्य ने बताया कि लगभग एक दर्जन चोटिल लोगों को अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि सितारगंज किच्छा रोड पर चालक द्वारा संतुलन खोने के कारण बस अनियंत्रित होकर बस पलट गई थी। घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है तथा जो गंभीर है उनको बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *