रिपोर्ट- गोरख नाथ
स्थान- पूर्णागिरि जिला चम्पावत
पूर्णागिरि मां के जयकारों के बीच आज आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत ने ठुलीगाड़ प्रवेश द्वार पर फीता काटकर उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम मेले का शुभारंभ किया।
इस बर्ष मेला 90 दिनों तक चलेगा। आने वाली 15 जून तक देश के विभिन्न प्रान्तों से दर्शनार्थी माँ पूर्णागिरि के दर्शन को यहाँ पहुचेंगे। मेले का संचालन जिला प्रशासन की मदद से जिला पंचायत द्वारा किया जाएगा। आज शुभारंभ के दिन हजारों भक्तों ने देवी मां पूर्णागिरि के दर्शन किए।
आयुक्त दीपक रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा की देश विदेश में सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम मेले का शुभारंभ करना उनका सौभाग्य है। कुमाऊँ क्षेत्र के इस लोकप्रिय मेले में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से यहां सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित व व्यवस्थित की गई है और मेले को आगे भी विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
देखे क्या कहा दीपक रावत – आयुक्त कुमाऊँ मण्डल