रिपोर्ट- गोरख नाथ
खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा से है। अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर छापा मारने गई वन कर्मियों की टीम पर खनन माफियाओं ने किया हमला। खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम के साथ की मारपीट, गाली गलौज तथा जान से मारने की दी धमकी। वन विभाग की टीम के साथ किया अभद्र व्यवहार।
वहीं खनन माफियाओं ने वन दरोगा संतोष भंडारी की फाड़ी वर्दी। कड़ी मशक्कत के बाद एक खनन माफिया को मय ट्रैक्टर ट्राली धर दबोचा। वहीं उसके अन्य अज्ञात साथी हुए फरार।
वन विभाग की शिकायत पर पकड़े गए अभियुक्त तथा अन्य अज्ञात फरार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, साथ ही पकड़े गए आरोपी को भेजा जेल तथा ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज।
रविवार को वन क्षेत्राधिकारी खटीमा आरएस मनराल द्वारा वन दरोगा संतोष सिंह भंडारी तथा वन कर्मी उत्तम सिंह राणा पुत्र ओम प्रकाश राणा निवासी ग्राम बानूसी वन बीट को आरक्षित वन क्षेत्र लोहिया हेड बीट झनकईया कक्ष संख्या 9 में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में आरक्षित वन क्षेत्र लोहिया हेड बीट झनकईया आरक्षित कक्ष संख्या 9 नगला तराई में वन विभाग की टीम द्वारा कुछ लोगों को मौके पर ट्रैक्टर ट्राली से अवैध खनन करते हुए पाया गया।
जहां कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से खनन करने वाले खनन माफियाओं की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो मौके पर मान सिंह धामी उर्फ़ मन्नू धामी पुत्र तेज सिंह धामी निवासी चौड़ा पानी सूखा पुल नगला तराई थाना झनकईया व उसके तीन चार अन्य नाम पता अज्ञात साथियों द्वारा वन कर्मियों पर हमला कर गाली गलौज, मारपीट तथा अभद्र व्यवहार किया गया।
वहीं सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए वन दरोगा संतोष भंडारी की वर्दी फाड़ दी गई तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई। मौके से अभियुक्त मान सिंह धामी उर्फ मन्नु धामी पुत्र तेज सिंह धामी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई हेतु स्थानीय थाना लाया गया। वहीं मौके से उसके अन्य नाम पता अज्ञात साथी फरार होने में कामयाब हो गए।
साथ ही अवैध खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली यूके 06 एजेड 1375 को वन विभाग द्वारा कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु खटीमा वन विभाग परिसर में खड़ा कर दिया गया। वहीं वन विभाग द्वारा दी गई तहरीर के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को मय फटी वर्दी थाना झनकईया दाखिल कर दिया गया।
पुलिस द्वारा अभियुक्त मान सिंह धामी उर्फ़ मन्नू धामी को हिरासत में लेकर उसके व उसके अन्य नाम पता अज्ञात तीन चार साथियों के खिलाफ 332/353/186/504/506 आईपीसी व 3/57 खनन अधिनियम एवं 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया।
वहीं गिरफ्तार अभियुक्त मान सिंह धामी उर्फ मन्नु धामी पुत्र तेज सिंह धामी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की गई। खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने इस मामले में बताया कि रात के समय खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
जहां कुछ खनन माफिया भागने में सफल रहे। एक खनन माफिया मय ट्रैक्टर ट्राली के वन विभाग ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है जो हमारी गिरफ्त में है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के मुताबिक खनन माफियाओं ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया है। ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है।
आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस पूरे मामले में वन क्षेत्राधिकारी आरएस मनराल ने बताया कि आरक्षित वन क्षेत्र में खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां एक अभियुक्त मानसिंह को मय ट्रैक्टर ट्राली के अवैध रूप से खनन करते हुए पकड़ा गया जिसको रेंज ऑफिस लाते समय रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने घेराबंदी कर वन विभाग के कर्मियों पर हमला कर दिया तथा वन विभाग के कर्मचारियों की वर्दी फाड़ दी।
साथ ही गाली गलौज तथा अभद्र व्यवहार भी किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज कराया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रेंज कैंपस में भी आकर अभद्र व्यवहार किया गया जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर उनको खदेड़ा गया।वहीं उन्होंने खनन माफियाओं को कड़ी चेतावनी दिया है कि खटीमा क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।