रिपोर्ट: विवेक शर्मा
मझोला: उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से 12 अप्रैल को पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर सुंदरम मीणा नामक युवक द्वारा शुरू की गई. साइकिल यात्रा के मझोला पहुंचने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व मझोला क्षेत्र वासियों ने साइकिल यात्री सुंदरम मीणा का मझोला में किया भव्य स्वागत. वही उनके पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने को लेकर चलाए अभियान की सभी लोगो ने जमकर सराहना की।
सुंदरम मीणा ने बताया कि उनके द्वारा शुरू की गई. यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक करना साथ ही मुख्य रूप से बच्चों ,नौजवानों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने बताया कि यह यात्रा उत्तराखंड के 13 जिलों में होते हुए हिमाचल पंजाब जम्मू कश्मीर राजस्थान एवं देश के विभिन्न राज्यों से गुजर कर दिल्ली देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर समाप्त होगी।
इस दौरान विभिन्न स्कूलों एवं पार्कों में वृक्षारोपण कार्यक्रम करे जाएंगे. साथ ही रास्ते में पड़ने वाले हर पड़ाव पर तुलसी के पौधे भी वितरित करेंगे. इस यात्रा के माध्यम से लगभग एक लाख बैठकों को कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का काम किया जाएगा।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. साइकिल यात्रा का स्वागत करते हुए डॉ डोरीलाल वर्मा ने कहा कि उत्तरप्रदेश एवं देश के युवाओं को सुंदरम मीणा जैसे प्राकृतिक प्रेमियों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
जहां एक ओर युवा पीढ़ी पर्यावरण से दूर होती जा रही है. वही युवा सुंदरम मीणा देश के युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के अभियान को लेकर पूरे देश में भ्रमण करने निकले हुए हैं।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी अनुज कुमार शर्मा, नगर अध्यक्ष राकेश अरोड़ा, मनीष अरोड़ा, मोहित गोगिया, दीपक जिंदल, डॉ डोरीलाल वर्मा, गुरदीप सिंह, चरणजीत सिंह राजीव गर्ग, हरदेव सिंह नागी, मोहम्मद अनवर, परमेश्वरी पटेल आदि लोग मौजूद थे।