कानपुर: फैक्ट्री में हुए धमाकों के बाद, दहल उठा दादा नगर उद्योगकुंज।।

रिपोर्ट: आनन्द बाबा

कानपुर:  बीते दिन रविवार को शाम लगभग 6:00 बजे गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के दादा नगर उद्योग कुंज साइड-5 में स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई।

जिसमें आग लगने के बाद तेज धमाके हुए और आग धू-धू कर जोरो से जलने लगी सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने ताला तोड़कर फैक्ट्री में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू।

जानकारी के मुताबिक स्वरूप नगर निवासी दिनेश कुमार गुप्ता कि दादा नगर उद्योग कुंज साइड 5 में स्याही की फैक्ट्री है जोकि लगभग 3 सालों से बंद पड़ी है जिसके अंदर स्याही बनाने वाले ज्वलनशील पदार्थ व केमिकल से भरे ड्रम रखे थे।

जोकि तेज धूप व गर्मी के कारण अचानक फट गए और फैक्ट्री में आग लग गई जिसके बाद फैक्ट्री के अंदर रखे केमिकल से भरे बाकी ड्रम भी आग की चपेट में आकर एक-एक कर धमाकों के साथ फटने लगे. जिस कारण से आग विकराल रूप लेती चली गई धमाकों की आवाज व फैक्ट्री में लगी आग की तेज लपटों को देखकर आस पड़ोस में बनी फैक्ट्रीयों में मौजूद लोगों में दहशत छा गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर स्टेशन अधिकारी के.चंद्रा ने पहुंचकर अपनी सूझबूझ से फैक्ट्री का ताला तोड़कर तत्काल आग को बुझाने का प्रयास जारी कर दिया।

जहां आग बुझाने के लिए फजलगंज, किदवई नगर, मीरपुर आदि स्टेशनों से गाड़ियों को बुलवाया गया। 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका आग बुझाने में में लगभग 16 से 17 गाड़ी पानी लग गया।

आग बुझने के बाद आज पड़ोस में बनी फैक्ट्री के लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *