रिपोर्ट- गोरख नाथ
खटीमा: खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है। यूपी उत्तराखंड सीमा पर 17 मील चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पोलीगंज के पास ग्राम रघुलिया में अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।
जहां खनन कारोबारी विभिन्न संसाधनों के माध्यम से प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए बेखौफ खनन कर रहे हैं तो वहीं कारोबारी प्रतिदिन लाखों का राजस्व का चूना सरकार को लगा रहे हैं।
साथ ही मनमाने तरीके से खनन करके क्षेत्र को आपदा प्रभावित बनाने में भी लगे हुए हैं। खनन कारोबारियों पर प्रशासन की पैनी नजर और लगातार कार्रवाई के बाद भी निडर खनन कारोबारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।
आपको बता दें कि विगत दिनों खटीमा के पीलीभीत रोड बंडियां क्षेत्र में निरीक्षण करने जा रहे हैं खटीमा एसडीएम की गाड़ी को खनन की ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसमें एसडीएम सहित अन्य कर्मचारी बाल बाल बच गए थे।
इससे प्रतीत होता है कि निडर और बेखौफ खनन कारोबारियों को प्रशासन और कानून का तनिक भी भय नहीं है।
वहीं इस मामले में खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि यह मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है संबंधित लेखपाल और एसएचओ को मौके पर भेजकर यदि अवैध खनन हो रहा है तो जेसीबी ट्रैक्टर ट्रॉली आदि को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई के साथ ही जुर्माने की भी कार्रवाई की जाएगी।
देखे एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने क्या कहा :