रिपोर्ट- गोरख नाथ
चंपावत: चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड मतों से इतिहासिक और प्रचंड जीत हासिल कर ली है।
पूरे प्रदेश में भाजपाइयों में जश्न का माहौल है तथा सभी भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक ढोल नगाड़े बजाकर, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर, मिठाईयां खिलाकर तथा पटाखे फोड़ कर खुशियों का इजहार कर रहे हैं।
वहीं इस ऐतिहासिक और प्रचंड जीत से उत्तराखंड के इतिहास में एक नया कीर्तिमान जुड़ गया है क्योंकि उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है।
वहीं जीत की घोषणा के बाद चंपावत पहुंचे मुख्यमंत्री धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार तथा भव्य स्वागत सम्मान किया साथ ही धामी ने अपनी पत्नी गीता धामी व पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी संग गोलज्यू देवता के मंदिर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया तथा विजय जुलूस निकालकर चंपावत के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें कि पोस्टल मतों सहित मुख्यमंत्री धामी को कुल 58258 तथा कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3233 वोट मिले। इस प्रकार धामी ने 55025 मतों से रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल कर लिया है।
वहीं सपा समर्थित उम्मीदवार मनोज भट्ट को 409 तथा निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गड़कोटी को 399 मत प्राप्त हुए साथ ही 372 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। इस चुनाव में भाजपा के विपक्षी कांग्रेस सहित सभी प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई है।
वहीं आरओ हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 58258 तथा कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3233 वोट मिले इस प्रकार 55025 वोटों के अंतर को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी को विजई घोषित किया गया।
वहीं इस अवसर पर उपस्थित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए बताया कि चंपावत की जनता ने आज ऐतिहासिक जीत दिलाई है, साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रीय नेतृत्व का भी धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि चंपावत की जनता ने अपना भारी समर्थन और आशीर्वाद दिया है। हम यहां की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाएंगे ताकि भारत के मानचित्र में चंपावत का नाम आए इसके लिए हम कृतसंकल्पित होकर काम करेंगे।