रिपोर्ट – गोरख नाथ
टनकपुर: चंपावत जनपद के टनकपुर मे तीन शावकों के साथ आबादी क्षेत्र के पास घूमती हुई बाघिन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में बाघिन अपने तीन शावकों के साथ रात के अंधेरे में आबादी क्षेत्र के पास घूमती हुई देखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह मामला टनकपुर तहसील के अंतर्गत पढ़ने वाले गैंडा खाली गांव का है।
वहीं इस मामले में स्थानीय शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र विष्ट के अनुसार वन विभाग की गस्ती टीमों ने अभी तक ऐसी कोई बाघिन क्षेत्र में घूमते हुए नहीं देखी है।
परंतु वीडियो को देखते हुए एहतियात के तौर पर उक्त गैंडा खाली गांव के आसपास रात्रि गस्त बढ़ा दी गई हैं, जिससे कि भविष्य में होने वाले किसी भी मानव एवं वन्य जीव संघर्ष को रोका जा सके।
वहीं वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर बाघिन की लोकेशन ट्रेस ना होने के चलते उक्त वीडियो उच्चाधिकारियों को जांच हेतु भेज दी गई है।