युवा पत्रकार विकास दीक्षित बनाये गए जिलाध्यक्ष।
पीलीभीत- आज जिला पंचायत सभागार में हुए ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में मौजूद नेशनल कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी व प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार नसीम खान ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दी।युवा पत्रकार विकास दीक्षित बनाये गए जिलाध्यक्ष,नेशनल कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर बधाई दी और जिले की जिम्मेवारी सौंपी।
जिले में संरक्षक की भूमिका में अपनी धारदार पत्रकारिता के जाने,जाने वाले विभव शर्मा को सौंपी गई।नेशनल कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने एसोसिएशन के माध्यम से पत्रकार हितों में संघर्ष करने की बात कही। पत्रकार साथियों ने एसोसिएशन गठन के बाद कहा,पूरी ऊर्जा के साथ पत्रकार साथियों की मदद की जाएगी,एसोसिएशन अपने लक्ष्य अपने उद्देश्यों के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेगी और संघर्ष से कभी पीछे नही हटेगी। नवनियुक्त कार्यकारिणी में मण्डल संगठन मंत्री अनुज सक्सेना,मण्डल महासचिव नीरज राज सक्सेना,मण्डल महासचिव ‘प्रतिनिधि’ प्रेम सागर शर्मा,मण्डल संरक्षक एम रफीक अनवर मण्डल कार्यकारिणी में मनोनीत हुए।जिला कार्यकारिणी में जिला संरक्षक विभव शर्मा,जिलाध्यक्ष विकास दीक्षित,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवम पोरवाल,जिला उपाध्यक्ष अमित त्रिलोकी,जिला उपाध्यक्ष मो0 हामिद खान,मीडिया प्रभारी रितेश बाजपेई, महासचिव अनूप शुक्ला,महासचिव मो नावेद खां,महामंत्री फखरुल इस्लाम,संगठन मंत्री सौरभ प्रताप सिंह,सचिव सौरभ सिंह,सदस्य असित शुक्ला,सचिव मो0 अकरम खान मनोनीत किये गए।
कार्यक्रम में मुरारीलाल श्रीवास्तव,अब्दुल रशीद अंसारी,रफीक अहमद वारसी,नईम खान,हामिद खान,अशोक शर्मा,नसीम खान,अमित कुमार,मो0 अकरम खान सहित दर्जनों सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित पत्रकार गणों को सम्बोधित करते हुए सर्वसम्मति से मनोनीत हुए जिलाध्यक्ष विकास दीक्षित ने कहा ‘पूर्णरूपेण स्वयं को एसोसिएशन के लिए समर्पित करता हूँ,पत्रकार साथियों के लिए हर हाल हर वक़्त हर मुसीबत हर खुशी हम दुख में समर्पित रहूंगा’,जिले का हर पत्रकार/कलमकार का परिवार मेरा परिवार है,और उनके सुख-दुःख में सदा सर्वदा उपस्थित रहने का भरसक प्रयत्न करूंगा।