खटीमा: अवैध यूकेलिप्टस की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां एसडीएम ने लिया कब्जे में।।

रिपोर्ट- गोरख नाथ

मझोला(खटीमा): खबर जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से हैं। जहां खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट को अवैध रूप से यूकेलिप्टस के पेड़ काट कर उत्तराखंड से बाहर ले जाए जा रहे ट्रैक्टर ट्रालिओं को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।

आपको बता दें कि खटीमा के यूपी उत्तराखंड सीमा पर स्थित मझोला गांव में सिंचाई विभाग की जमीन पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा यूपी सीमा के अंदर ले जाया जा रहा था।

जिसकी सूचना पर खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने तत्परता और सक्रियता दिखाते हुए मौके पर तहसीलदार और पटवारी को भेज कर यूकेलिप्टस से लदी हुई तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर तहसील परिसर में खड़ा कर दिया।

वहीं अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि सिंचाई विभाग की जमीन पर लगे पेड़ों को लकड़ी तस्करों द्वारा काटकर ठिकाने लगाया जा रहा है लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस मामले में बिल्कुल चुप्पी साधे हुए हैं।

सिंचाई विभाग की निष्क्रियता से विभाग को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। वहीं खटीमा एसडीम रविंद्र बिष्ट ने इस मामले में बताया कि सिंचाई विभाग की जमीन पर लगे 50-60 यूकेलिप्टस के पेड़ों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से कहीं और ले जाया जा रहा था।

सूचना मिलते ही हमारे द्वारा पटवारी और तहसीलदार को मौके पर भेजा गया। जहां से यूकेलिप्टस से भरी हुई तीन ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ कर तहसील परिसर में ले आये हैं। जिसकी विधिवत नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी।

फिलहाल जांच की जा रही है कि किस व्यक्ति द्वारा यह कार्य किया गया है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगभग 18 पेड़ मौके पर कटे हुए पाए गए वहीं पेड़ काफी पुराने और मोटी गोलाई के पाए गए हैं। वहीं इसके बारे में सिंचाई विभाग से भी पूछताछ की जाएगी।

खटीमा एसडीम रविंद्र बिष्ट – 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *