जयपुर राजस्थान में नवीन दीक्षित ने अनेकों प्रदेश से आए पर्यावरण प्रेमियों की स्वच्छता रैली को किया सम्बोधित।
जयपुर राजस्थान।पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदूषण हटाओ पर्यावरण बचाओ,रैली का आयोजन किया गया। जिसमें देश के अनेक प्रदेश के जाने माने पर्यावरण प्रेमियों ने प्रतिभाग किया। रैली निकाली जाने से पूर्व उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से नन्हे मुन्ने बच्चों में आँखें लाल होना, सिर दर्द ,फेफड़ों की खराबी का खतरा बढ़ रहा है जो हमारे देश की मेधा के लिए शुभ संकेत नहीं है।बिहार से पधारे नीम पीपल तुलसी अभियान के संस्थापक डाक्टर धर्मेन्द्र पटेल ने कहा कि पालीथिन पर्यावरण के लिए गम्भीर खतरा बना हुआ है इसका समूल नाश करना होगा। मोती डूंगरी जयपुर के गणेश जी मंदिर से बिरला मंदिर तक स्वच्छता एंव पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाने हेतु सुरेन्द्र बिश्नोई के अनुरोध पर जयपुर में पधारे अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणविद् श्री खमुराम विश्नोई के सचेतक नारों स्वच्छता है अमृत, प्रदूषण है विष,मरती है मरती है पालीथिन खाकर गाय हमारी मरती है के श्लोगन न नारों के साथ रैली निकाली गई,पीराराम ,अर्चना,दयाराम व सहीराम,शान्या, बिश्नोई, विश्नोई संजय अग्रवाल,शिवम,शिव लहरी शर्मा गंगाराम नायक राज शर्मा किशोर शर्मा विष्णु बिश्नोई अक्षय भरत सिंह स्वर श्रवण विश्नोई मनीषा शर्मा सुरेंद्र जैन महेंद्र सिंह सोमा विश्नोई सुमन छाबड़ा संगीता विश्नोई और गुजरात,दिल्ली आदि प्रदेशों के पर्यावरण प्रेमियों ने मिलकर प्रदूषण के बढ़ते खतरों के प्रति राहगीरों कोंदूरगामी संदेश देते हुए सड़क पर पडे़ मसाला पाउच, बिस्किट रैपर,मूंगफली के छिलके आदि अपशिष्ट पदार्थों को बिन बिन कर साथ लेकर चल रहे थैलों में भर कर कूड़ेदान में डाला।